Sunday, April 28, 2024
Latest:
उत्तराखंड

बड़ी ख़बर: बिजली कर्मचारियों ने शुरु किया सत्याग्रह आंदोलन, 06 अक्टूबर से प्रदेशव्यापी हड़ताल का किया है एलान

विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के राज्यव्यापी शांतिपूर्ण सत्याग्रह आंदोलन कार्यक्रम के अंतर्गत आज मंगलवार दिनांक 7 सितंबर को देहरादून एवं राज्य के सभी विद्युत संस्थानों बिजली घरों तथा जल विद्युत परियोजनाओं पर प्रातः 10:00 से 12:00 तक गेट सभाओं का आयोजन किया गया। देहरादून में उपाकालि के 18 ईसी रोड स्तिथ कार्यालय तथा ujvnl के गंगा भवन स्थित कार्यालय पर गेट मीटिंग आयोजित की गई जिसकी अद्यक्षता डी0सी0 उनियाल ने की व सभा का संचालन कंसल जी के द्वारा किया गया।

आज की गेट मीटिंग को कर्तिकेय दुबे, बबलू सिंह राकेश शर्मा, विनोद कुमार ध्यानी, वाईएस तोमर, डीपी सिंह, प्रशांत बहुगुणा, अनिल नौटियाल इत्यादि उपस्थित रहे। वक्ताओं ने अपने संबोधन में शासन, प्रबंधन से मांग की गई कि यथाशीघ्र मोर्चे के साथ हुए 14 सूत्रीय लिखित समझौते पर कार्यवाही करते हुए ऊर्जा निगमों में संविदा कार्मिकों के नियमितीकरण, समान कार्य समान वेतन दिया जाए, उपनल, स्वयं सहायता समूह की विभिन्न समस्याओं का निदान किया जाए तथा सभी कार्मिकों को वर्ष 2016 तक मिल रही एसीपी की व्यवस्था पुनः बहाल की जाए सभी एलाउंसेस का रिवीजन पुरानी पेंशन व्यवस्था एवं 14 सूत्रीय मांग पत्र के अन्य समस्याओं पर तत्काल कार्यवाही की जाए।

देहरादून में गंगा भवन पर आयोजित गेट मीटिंग की अध्यक्षता इंजीनियर अमित रंजन तथा संचालन प्रमोद कुमार द्वारा किया गया।आज की सभा में गोविंद प्रसाद नौटियाल अशोक शर्मा आनंद सिंह रावत राकेश नेगी प्रदीप प्रकाश शर्मा प्रजापति डोभाल यशपाल नेगी वीरेंद्र नेगी नरेंद्र, नीरज तिवारी, अनुज शर्मा अरविंद त्रिपाठी,पूजा रानी, नीतू धीमान सुमित सेमवाल आदित्य राठी, जतिन सैनी, ने भाग लिया तथा सभी वक्ताओं ने 27 जुलाई को हुए समझौते का अनुपालन तत्काल करने की मांग की अन्यथा की स्थिति में मोर्चा द्वारा घोषित आंदोलन कार्यक्रम को जारी रखा जाएगा।

मोर्चा के कार्यक्रम के तहत 11 सितंबर से शाम 5:00 बजे से सुबह 10:00 बजे तक सभी सरकारी मोबाइल फोन बंद रखे जाएंगे तथा दिनांक 23 सितंबर को जल विद्युत निगम मुख्यालय 25 सितंबर को ऊर्जा भवन तथा 27 सितंबर को पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन के मुख्यालय पर 1 दिन का सत्याग्रह आयोजित किया जाएगा एवं अगर 5 अक्टूबर तक समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो 6 अक्टूबर प्रातः 8:00 बजे से तीनों ऊर्जा निगमों के सभी संविदा नियमित स्वयं सहायता समूह के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे| आज प्रदेश के लगभग 50 से अधिक स्थानों पर सफलतम गेट मीटिंगे आयोजित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *