Saturday, April 27, 2024
Latest:
उत्तराखंड

उत्तरकाशी में फिजिशियन से अभद्रता के मामले ने पकड़ा तूल, हिंदू युवा वाहिनी भारत ने किया अभद्रता करने वाले अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग

उत्तरकाशी_जिला अस्पताल में तैनात फिजिशियन डाॅ. सुबेग सिंह से अभ्रदता के मामले में हिंदू युवा वाहिनी भारत ने कड़ा विरोध जताया हिंदू युवा वाहिनी भारत के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश पवार ने ने कहा कि जिला अस्पताल में बेहद निष्ठावान, कर्मयोगी डाॅ. सुबेग सिंह द्वारा एक जिलास्तरीय अधिकारी द्वारा वीआईपी उपचार न मिलने पर डाॅ. सुबेग सिंह से गाली गलौच कर उन्हें मारने की धमकी दी गई। फिजिशियन डाॅ. सुबेग सिंह से यह अभ्रदता बेहद निंदनीय कृत्य है। डाॅ. सुबेग सिंह फिजिशियन के तौर पर इस सीमांत जनपद में सेवाएं दे रहे हैं। कोरोना काल के दौरान वह मरीजों के लिए किसी फरिश्ते से कम नहीं रहे। उत्तरकाशी में कोरोना प्रबंधन, उपचार को लेकर उनके कार्यों की मरीजों, प्रशासन, सरकार ने भी तारीफ की है। मरीजों को लेकर बेहद संवेदनशील डाॅ. सुबेग सिंह ने कोरोना जैसी महामारी के दौर में फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स के तौर पर काम किया, लगातार चैबीसों घंटों वह कोरोना मरीजों के उपचार में जुटे रहे। उत्तरकाशी जिला अस्पताल में तैनात डाॅ. सुबेग सिंह पूरे क्षेत्र के लिए उम्मीद की किरण के समान है। ऐसे में एक अधिकारी द्वारा उनके साथ अभ्रदता किया जाना बेहद शर्मनाक कृत्य है। हिंदू युवा वाहिनी भारत के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश भट्ट जी ने कहा कि डाॅ. सुबेग सिंह समेत सभी कर्मयोगी चिकित्सकों के साथ अभ्रदता न हो इसके लिए ठोस प्रयास करने की मांग की है। हिंदू युवा वाहिनी भारत के प्रदेश मीडिया प्रभारी ठाकुर सुरेंद्र सिंह परमार ने कहा है कि अगर प्रशासन इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं करता है तो संगठन नौकरशाही के खिलाफ आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *