उत्तराखंड

पर्यटन विभाग में पर्यटकों से पहले कोरोना की एंट्री

देहरादून– उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद मुख्यालय के दो अफसरों के कोरोना संक्रमित आने से पर्यटन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है एक अफसर की पत्नी भी पॉजिटिव है दूसरे अफसर की पत्नी की रिपोर्ट आनी बाकी है 4 कर्मचारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है 3 का भी टेस्ट होना बाकी है कर्मचारी संघ ने कम से कम 7 दिन के लिए पर्यटन मुख्यालय को बंद करने की मांग की है मुख्यालय के जिन दो कर्मचारियों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है  वो ना सिर्फ मुख्यालय बल्कि विधानसभा से लेकर सचिवालय पर्यटन मंत्री के कैम्प कार्यालय तक उनका आना जाना रहता है। एक संयुक्त निदेशक स्तर के अफसर की पत्नी की रिपोर्ट पहले पॉजिटिव आई  पहले से ही दून अस्पताल में भर्ती हैं इस पर अफ़सर को  भी गले में खराश जैसी दिक्कत हुई टेस्ट हुआ तो वह भी पॉजिटिव आया। अफसर के ड्राइवर चपरासी समेत कई लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन उन्हें 14 दिन होम क्वारंटाइन के लिए भेज दिया गया है तीन कर्मचारी ग्राफिक एरा क्वॉरेंटाइन सेंटर में है। पर्यटन विभाग कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने साफ किया कि इस हालात में मुख्यालय में काम करना मुश्किल होगा, ऐसे में मुख्यालय के सभी कर्मचारियों और अफसरों की कोरोनावायरस का टेस्ट कराए जाएं पूरे मुख्यालय को सही तरीके से सैनिटाइज कराया जाने के लिए मुख्यालय को 7 दिन बंद रखा जाए। वहीं जिन दो अफसरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई वह दोनों 28 जुलाई को मुख्यालय में हुई पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में बैठक में शामिल हुए थे इसके कुछ दिन बाद ही पहले अफसर की पत्नी और बाद में अफसर की कोरोनावायरस पॉजिटिव आया। इस बैठक में पर्यटन मंत्री के साथ सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर एमडी gmvn ईवा आशीष, अपर सचिव सोनीका, निदेशक आशीष भटगई निदेशक संस्कृति बीना भट्ट समेत तमाम अफसर और कर्मचारी मौजूद रहे। जिसके बाद सभी लोग क्वॉरेंटाइन होंगे या नहीं इसको लेकर चर्चायें होने लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *