देहरादून- विधायक उमेश शर्मा काऊ के प्रयासों से बजाज पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आज 200 ऑक्सिजन गैस सिलिंडर गुजरात से देहरादून पहुंचे। जिसमे से 90 सिलिंडर दून मेडिकल कॉलेज में प्रिंसीपल डॉक्टर आशुतोष सायना को सौंपे गए। 90 ऑक्सिजन सिलिंडर कोविड केअर सेंटर रायपुर में सीo एम oएस आंनद शुक्ला को दिए गए है। साथ ही 20 सिलिंडर मसूरी भिजवाये गए।वही विधायक काऊ ने अपने मित्रो का धन्यवाद दिया कि उनके बजाज चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ये कार्य सहरानीय है। हमारी सरकार कोविड से लड़ने में सक्षम है। आज रायपुर CHC में आई o सी o यू बनाने वाली कंपनी भी पहुंच गई है, जहाँ कल से आईo सी o यू बनाने का भी कार्य शुरू हो जाएगा जो लगभग 5 दिन के अंदर बन के पूरा हो जाएगा।