Saturday, May 4, 2024
Latest:
उत्तराखंड

NSUI कार्यकर्ताओं नें किया यूपीसीएल निदेशक का पुतला दहन, UPCL में सहायक अभियंता भर्ती में धांधली कराये जानें का लगाया आरोप

प्रदेश एनएसएयूआई कार्यकर्ताओं ने यूपीसीएल में सहायक अभियंता भर्ती में धांधली कराये जानें का आरोप लगाते हुए निदेषक यूपीसीएल मानव संसाधन का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्षन किया। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं नें कहा की उत्तराखण्ड पावर कार्पोरेशन में सहायक अभियंता भर्ती में भारी धांधली हुयी है, जिस कारण एनएसयूआई कार्यकर्ताओं नें निदेषक ए0के0 सिंह का पुतला दहन किया। उक्त प्रकरण पर एमडी UPCL से भी शिकायत कि गयी थी परंतु कोई समाधान नहीं निकल पाया। प्रदेश की जनता ने बहुत अपेक्षाओं और आकांक्षाओं के साथ भाजपा को प्रचंड बहुमत और डबल इंजन की सरकार दी थी। लेकिन प्रदेश की जनता के हाथ निराशा ही लगी है, भाजपा सरकार की अदूरदर्शिता का ही परिणाम है की आज प्रदेश में बेरोजगारों की एक लंबी फौज खड़ी हो गई है। उत्तराखंड में बेरोजगारी चरम पर है सरकार ने पांच वर्षों में बेरोजगारों को छलने व ठगने का काम किया है। रोजगार देना तो दूर जो लोग रोजगार से जुडे हुय थे उनको भी सरकार ने रोजगार छिनने का काम किया है। प्रदेष में आज भी हजारों बेरोजगार रोजगार के लिए तड़फ रहे हैं। लेकिन इस गूंगी बहरी सरकार के कानों में जूं तक नहंी रेंग रही है, प्रदेश के रोजगार कार्यालयों में बेरोजगारों की लम्बी लाईन लगती जा रही है जबकि प्रदेश सरकार ने पिछले साढे चार साल के कार्यकाल में एक भी रिक्त पद पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी नहीं की। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर विभागों मंें लम्बे समय से रिक्त चले आ रहे पदों के कारण आम जनता को परेशानी का सामना करना पड रहा है वहीं राज्य का बेरोजगार युवा रोजगार की बांट जोह रहा है। इस दौरान आदित्य बिश्ट, गौरव रावत, महेन्द्र चैहान, अंकित बिश्ट, मंयक काला, हरीष जोषी, पंकज कन्नौजिया, नीरज, अर्पित, देवाषीश षर्मा, आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *