Saturday, May 4, 2024
Latest:
उत्तराखंड

अब उत्तराखंड में उठी सवर्ण आयोग गठन की मांग, उत्तराखण्ड जनरल ओ0बी0सी0 इम्पलाईज एसोसिएशन की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास

उत्तराखण्ड राज्य में सवर्ण आयोग के गठन, सीधी भर्ती के रोस्टर क्रमांक में प्रथम पद को पूर्व की भॉति सामान्य किये जाने, पदोन्नति में आरक्षण को जड से समाप्त किये जाने हेतु उत्तर प्रदेश राज्य की भॉति अधिनियम गठित किये जाने जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर आज उत्तराखण्ड जनरल ओ0बी0सी0 इम्पलाईज एसोसिएशन की एक आपातकालीन ऑनलाईन बैठक गूगल मीट के माध्यम से हुई, जिसमें प्रान्तीय कार्यकारिणी सहित सभी जनपदीय पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक की अध्यक्षता दीपक जोशी एवं संचालन वीरेन्द्र सिंह गुॅसाई द्वारा किया गया, बैठक में सभी पदाधिकारियों द्वारा एसोसिएशन को मजबूत किये जाने तथा इस हेतु सवर्ण आयोग के गठन पर विशेष फोकस किया। साथ ही सीधी भर्ती के रोस्टर क्रमांक में प्रथम पद को पूर्व की भॉति सामान्य किये जाने, पदोन्नति में आरक्षण को जड से समाप्त किये जाने हेतु उत्तर प्रदेश राज्य की भॉति अधिनियम गठित किये जाने जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर एसोसिएशन की ओर से प्रभावी कार्यवाही करते हुये मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव के समक्ष अपनी बात रखने का आहवान किया, जिस पर सभी पदाधिकारियों द्वारा अपनी सहमति प्रदान की गयी। इसके अतिरिक्त आज की महत्वपूर्ण बैठक में उत्तराखण्ड जनरल ओ0बी0सी0 इम्पलाईज एसोसिएशन के प्रान्तीय महासचिव वीरेन्द्र सिंह गुंसाई द्वारा स्वंय को एसो0 के महासचिव पद से विमुक्त किये जाने हेतु दिये गये त्याग पत्र को स्वीकार किये जाने के अनुरोध को बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों की सहमति उपरान्त प्रान्तीय कार्यकारिणी द्वारा स्वीकार करते हुये अगली बैठक में स्थायी रूप से महासचिव चुुने जाने तक अस्थायी व्यवस्था के अन्तर्गत एसो0 के प्रान्तीय उपाध्यक्ष डी0एस0 सरियाल को वर्तमान दायित्व के साथ उत्तराखण्ड जनरल ओ0बी0सी0 इम्पलाईज एसोसिएशन के प्रान्तीय महासचिव का दायित्व अतिरिक्त रूप से दिये जाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।

उत्तराखण्ड जनरल ओ0बी0सी0 इम्पलाईज एसोसिएशन के प्रान्तीय अध्यक्ष दीपक जोशी द्वारा अवगत कराया गया है कि उत्तराखण्ड जनरल ओ0बी0सी0 इम्पलाईज एसोसिएशन के प्रान्तीय महासचिव वीरेन्द्र सिंह गुसाई के अनुरोध पर उनका एसो0 से त्याग पत्र स्वीकार कर लिया गया है, शीघ्र ही कार्यकारिणी की बैठक मंे नये महासचिव चुना जायेगा, तब तक प्रान्तीय महासचिव के दायित्व का निर्वहन अतिरिक्त रूप से एसो0 के उपाध्यक्ष डी0एस0 सरियाल करेंगे। आज की बैठक में सामान्य ओबीसी वर्ग के हितों के संरक्षण हेतु उठाये गये बिन्दुओं को लेकर शीघ्र ही एसो0 मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के समक्ष अपना पक्ष रखेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *