विधायक उमेश शर्मा काऊ ने रायपुर कोविड सेंटर में ICU के निर्माण कार्य का निरक्षण किया । ICU का कार्य मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रायपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर आनंद शुक्ल, कोविड सेंटर के नोडल डॉक्टर वी पी सिंह, प्रबन्ध निदेशक कनिष्क अस्पताल डॉक्टर मुकेश कुमार गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कनिष्क अस्पताल डॉक्टर संदीप राजबहादुर व अन्य डॉक्टरो के पर्यवेक्षण में किया जा रहा है।
विधायक उमेश शर्मा काऊ ने रोगियों का हाल चाल पूछा और मुख्यमंत्री माननीय तीरथ सिंह रावत का संदेश रोगियों को दिया गया। हमारी सरकार का संकलप है कि हम हर सम्भव सुविधा अपने लोगो को उपलब्ध उपलब्ध कराये। ईश्वर सभी को स्वास्थ्य रखे ।