Tuesday, May 14, 2024
Latest:
उत्तराखंड

मसूरी उपजिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया जनता को समर्पित

कैबिनेट मंत्री और मसूरी विधानसभा सीट से विधायक गणेश जोशी ने मसूरी स्थित उपजिला संयुक्त चिकित्सालय सिविल अस्पताल में कोरोना मरीजों के उपचार हेतु स्थापित किए गए ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया है। उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा था, उस दौरान मसूरी में हमको ऑक्सीजन सिलेंडर देहरादून से भिजवाने पड़े थे और उसी समय हमने संकल्प लिया था कि मसूरी की जनता के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगवाया जाएगा l उन्होंने उन पर विश्वास जताने के लिए मसूरी की जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार जनता की हरसंभव सहायता की जाएगी lउन्होंने बताया कि तय समय सीमा के अंदर ऑक्सीजन प्लांट तैयार हो गया है और आज हम इसका लोकार्पण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह ऑक्सीजन प्लांट 35000 लीटर ऑक्सीजन प्रति घंटा का उत्पादन कर सकता है। साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सारी तैयारियां कर ली है और अस्पतालों में 25% बेड बच्चो के लिए रिज़र्व कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि मसूरी के उपजिला अस्पताल में जल्द ही सीटी स्कैन की मशीन लगने जा रही है जिससे स्थानीय निवासियों को ईलाज के लिए दूसरे अस्पतालों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्होंने दून स्कूल ओल्ड बॉयज सोसायटी, चिकित्सकों और नर्सेज का कोरोनाकाल के विषम दौर में जनता की सेवा करने के लिए धन्यवाद एवं आभार दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *