नैनीताल- उत्तराखंड के संसदीय कार्य और शहरी विकास मंत्री वंशीधर भगत ने स्थानीय निकायों की आय बढ़ाने संबंधी एक सवाल का अटपटा जवाब देते हुए कहा कि “अभी तो बच्चा पैदा हुआ है, हम भी अभी पैदा हुए हैं और आगे बड़ा धमाका होगा”। मंत्री ने भूमि पूजन के दौरान कहा कि प्राधिकरण अच्छे के लिए लागू किया गया था, लेकिन दुरुपयोग होने पर हटा दिया गया । नैनीताल पहुंचे कैबिनेट मंत्री वंशीधर भगत ने अपने चित परिचित अंदाज में आज एक और अटपटा बयान दे डाला । मंत्री ने सफेद हाथी बने नगर और शहर इकाइयों की आय बढ़ाने संबंधी एक सवाल का ऐसा जवाब दिया कि वो एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं । मंत्री ने कहा कि अभी तो बच्चा पैदा हुआ है जिसपर पत्रकार ने पूछा कि सरकार को चार वर्ष हो गए हैं और काम कब होगा तो मंत्री जी ने जवाब में कहा कि वो तो अभी पैदा हुए हैं । उन्होंने ये भी कहा कि पहले वो देख तो लें कि कौन क्या है और इसके बाद विस्फोट करेंगे । मंत्री ने ये भी कहा कि प्राधिकरण को तो उन्होंने हटा दिया है, प्राधिकरण को भले के लिए लागू किया गया था लेकिन दुरुपयोग हो रहा था इसलिए हटा दिया