दिल्ली गाज़ीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन में पहुंच कर प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव जी व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने संयुक्त किसान मोर्चे के नेता चौ0 राकेश टिकैत से मुलाकात कर किसान आंदोलन को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस का समर्थन देते हुए केंद्र सरकार से हठधर्मिता छोड़ काले कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग की।
इस दौरान राष्ट्रीय सचिव काज़ी निज़ामुद्दीन, प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत सिंह रावत व आर्येन्द्र शर्मा, पूर्व मेयर रुड़की यशपाल राणा, जिलाध्यक्ष परवादून गौरव चौधरी, जितेन्द्र पंवार, वीरेंद्र जाती व अन्य रहे मौजूद।