देहरादून- किसानों के समर्थन में नंगे पैर रहने का संकल्प लिया आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र आनंद ने। आनंद का कहना है कि जब तक किसान भाई अपना आंदोलन चलाएंगे मैं भी उनको अपना सहयोग देने के लिए नंगे पैर रहूंगा चाहे इसके लिए कितने भी दिन महीने क्यों ना लग जाए यह मेरे मन की आवाज है कि जो अन्नदाता आज खुले आकाश के नीचे बैठा है इतनी कड़ाके की ठंड में रात को खुले आसमान के नीचे सो रहा है उसका दर्द समझने के लिए मेरी एक छोटी सी पहल है कि मैं नंगे पैर रहूंगा सभी कार्यक्रम सभी जगह भ्रमण और सभी कामों को सुचारू रूप से जारी रखते हुए नंगे पैर चलूंगा।