Saturday, May 11, 2024
Latest:
उत्तराखंड

कांवड़ यात्रा को लेकर डीजीपी अशोक कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक, थाने के माध्यम से घर बैठे मिलेगा गंगाजल- डीजीपी

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तरप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, चंडीगढ़, आसूचना ब्यूरो के अधिकारियों की अन्तर्राज्यीय ऑनलाइन समन्वय बैठक (Inter State Online Co-ordination Meeting) के माध्यम से जानकारी साझा की गई।

उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक के बाद डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि covid के चलते लगातार दूसरे साल कांवड़ यात्रा को स्थगित किया गया है। ऐसे में कावड़ मेला रद्द होने के कारण पुलिस प्रशासन ने गंगाजल को लेकर नई व्यवस्था बनाई है। बैठक में निर्णय लिया गया कि किसी भी राज्य के स्थानीय लोग अगर सावन में हरिद्वार के गंगाजल द्वारा ही जल अभिषेक करना चाहते हैं। तो श्रद्धालु अपने यहां के संबंधित थाने के माध्यम से समिति बनाकर अनुमति लेकर एक टैंकर के जरिए हरिद्वार से गंगाजल ले जा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए टैंकर का खर्च श्रद्धालुओं को खुद ही वहन करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *