Thursday, May 2, 2024
Latest:
उत्तराखंड

जोगीमढ़ी महोत्सव का होगा भव्य आयोजन, पौडी जिले के बीरोंखाल ब्लॉक का सीमांत क्षेत्र है जोगीमढी

जोगीमढ़ी महोत्सव का होगा भव्य आयोजन, म्वेलौ ढोल बाजौं व सरय्या निसांण के साथ क्षेत्रिय जनता करेगी अतिथियों का स्वागत। रंगारंग कार्यक्रम व थड़्या गीत भी होंगे आयोजन के मुख्य आकृषण। पौडी जिले के बीरोंखाल ब्लॉक का जोगीमढी एक सीमांत क्षेत्र है। इसकी सीमा अल्मोड़ा जिले के बिचला चौकोट से मिलती है और यह एकमात्र क्षेत्र है जिसकी सीमा चार पट्टियौ से मिलती है, सावली, बंगारस्यूं, ढौडियालस्यूं व बिचला चौकोट। यह स्थान पांच ग्राम सभाओं से भी जुड़ा है, सीला ग्रामसभा, बमरिड़ी, डुमलोट, बयेड़ा व बुरांसपाणि। आज यहाँ पर पब्लिक इंटर कॉलेज है जो स्थानीय जनता के परिश्रम से बना है। इसकी स्थापना 1948 में श्री नैनसिंह, जोधा राम, आत्माराम बन्दूणी व क्षेत्रीय जनता के सहयोग से हुई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अपने पूर्वजों को याद करना व क्षेत्र की समस्याओं को उजागर करना है। जोगीमढ़ी महोत्सव से हम जोगीमढ़ी की पहचान बनाना व उसको फैलाना चाहते हैं। कार्यक्रम में शान्ति देवी अध्यक्षा, जिला पंचायत पौड़ी मुख्य अतिथि है, राजेश कंडारी ब्लॉक प्रमुख बीरोंखाल व कृष्णा बगोट हास्य कलाकार बिशिष्ट अतिथि हैं। चार म्वेलौ ढोल बाजौं व सरय्या निसांण के साथ क्षेत्रिय जनता आयेगी व अतिथियों का स्वागत करेगी। रंगारंग कार्यक्रम व थड़्या गीत भी होंगे. मुख्य आकृषण दिल्ली- देहरादून व स्थानीय कवियों की रचनाओं का पाठ है.

कार्यक्रम सुबह 9 बजे से शाय 4 बजे तक कालेज के प्रांगण में होगा.

*आयोजन समिति*

जगतसिंह नेगी, प्रिसिंपल, जोगीमढ़ी प. इ. का. पौड़ी गढ़वाल.

आनन्द सिंह रावत, अध्यक्ष अभिभावक संघ,

पंकज ढ़ौडियाल अध्यक्ष प्रवंधन समिति,

दीनदयाल बन्दूणी ‘दीन’, साहित्यकार.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *