Saturday, April 27, 2024
Latest:
उत्तराखंडदेश

भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड की तैयारी, 12 जून को होने वाली पीओपी में रहेंगी कड़ी पाबंदियाँ

देहरादून- भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड आगामी 12 जून को होगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार भी परेड में सावधानी ही नहीं बरती जा रही, बल्कि कई तरह की पाबंदियां भी होंगी। पासआउट हो रहे जेंटलमैन कैडेटों के स्वजन पीओपी में शामिल नहीं हो सकेंगे। वहीं, सेना के भी चुनिंदा उच्चाधिकारी परेड में शिरकत करने के लिए अकादमी पहुंचेंगे। अकादमी में पीओपी को लेकर तैयारियां चल रही हैं। पीओपी से पहले ग्रेजुएशन सेरेमनी, अवार्ड सेरेमनी व फुल ड्रेस रिहर्सल परेड भी होगी। कोरोनाकाल में यह दूसरा अवसर है जब पास आउट हो रहे कैडेटों के स्वजन पीओपी में शामिल नहीं हो सकेंगे। इससे पहले पिछले वर्ष जून में हुई पासिंग आउट परेड में भी स्वजन शामिल नहीं हुए थे। अकादमी के सैन्य अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों ने पास आउट हो रहे कैडेटों के कंधों पर सितारे चढ़ाए थे। हालांकि, इसके बाद दिसंबर 2020 में कोरोना संक्रमण कम होने से स्वजन को पीओपी में शामिल होने दिया गया था, लेकिन इस बार देश-प्रदेश में जिस तरह संक्रमण की दूसरी लहर अपना कहर बरपा रही है, उसको मद्देनजर रखते हुए पासिंग आउट परेड के दौरान बेहद सावधानी बरती जाएगी, जिससे कोरोना वायरस संक्रमण का साया अकादमी पर न पड़ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *