भारतीय सैन्य अकादमी में कल सुबह होने वाली पासिंग आउट परेड को लेकर gentleman cadets का जोश और जज़्बा उनकी कदमताल में साफ़ नज़र आ रहा है। इस बार की पासिंग आउट परेड से भारतीय सेना को 341 जांबाज़ सैन्य अधिकारी मिलेंगे। तो वहीं 84 विदेशी कैडेट्स भी पास आउट होकर अफसर बन रहे हैं। ऐसे में अब पास आउट हो रहे जेंटलमैन कैडेट्स उस पल का इंतजार कर रहे की कब वो अंतिम पग पार करें। इस बार आयोजित होने वाले पासिंग आउट परेड में खास बात यह है कि इसमें 37 उत्तराखंड के जैंटलमैन कैडेट है जो भारतीय सेना का हिस्सा बनेंगे।


इसके साथ पंजाब से 32, बिहार से 29, दिल्ली और जम्मू कश्मीर से 18, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान से 16, मध्य प्रदेश से 14, पश्चिम बंगाल के 10, केरला के 7, झारखंड और मणिपुर से पांच, नेपाल के मूल निवास वाले भारतीय दो, तेलंगाना से दो, वहीं, आंध्र प्रदेश, असम, चंडीगढ़, गुजरात, गोवा, कर्नाटक, लद्दाख, उड़ीसा, तमिलनाडु और त्रिपुरा से 1-1 जेंटलमैन कैडेट भारतीय सेना में शामिल हो रहे हैं।