Monday, April 29, 2024
Latest:
उत्तराखंड

उद्यान मंत्री गणेश जोशी का सख्त एक्शन, लगातार मिल रही शिकायतों की पुष्टि होने पर अपर निदेशक उद्यान आर के सिंह निलंबित

उत्तराखंड शासन ने कर्मचारी आचरण नियमावली के उल्लंघन के आरोप में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अपर निदेशक आरके सिंह को निलंबित कर दिया है। शासन ने अपर निदेशक के खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत को जांच अधिकारी नियुक्ति किया है। शासन ने उनसे 15 दिनों के भीतर जांच पूरी कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

शासन को कुछ समय पहले उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण निदेशालय, चौबटिया, रानीखेत में तैनात अपर निदेशक आरके सिंह के खिलाफ कुछ शिकायतें प्राप्त हुई थीं। इस पर शासन ने विभाग से इसकी प्रारंभिक जांच कराई। प्रारंभिक जांच में अपर निदेशक के खिलाफ निदेशालय में तैनात होने के बावजूद मुख्यालय से बाहर कार्य करने, मुख्यालय से अनुपस्थित रहने, मुख्यालय द्वारा सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन न करने व निर्देशों की अवमानना के आरोपों की प्रथम दृष्ट्या पुष्टि हुई। उन पर उच्चाधिकारियों के निर्देशों का अनुपालन न करने और कनिष्ठ अधिकारियों को विभागीय कार्यों में सहयोग न देने के भी आरोप हैं। इनकी भी प्रारंभिक जांच में पुष्टि हुई है। इसे देखते हुए अपर सचिव कृषि रणबीर सिंह चौहान ने उन्हें निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्हें आयुक्त कार्यालय से संबद्ध किया गया है। शासन ने जांच अधिकारी कुमाऊं आयुक्त को प्रारंभिक जांच रिपोर्ट और निलंबित किए गए अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराया गया उत्तर भी भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *