Tuesday, April 30, 2024
Latest:
उत्तराखंड

पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने किया नामांकन, बीजेपी सरकार पर लगाया महंगाई _बेरोजगारी बढ़ाने का आरोप

उत्तराखंड में 14 फरवरी को होने जा रहे मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस के रायपुर विधानसभा से प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट ने देहरादून कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। कोविड के चलते प्रत्याशियों को अपने समर्थकों को लाने की इजाजत नहीं है। लिहाजा हीरा सिंह बिष्ट ने बिना समर्थकों के नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होने बीजेपी पर जमकर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी के राज में हर वर्ग परेशान है। महंगाई और बेरोजगारी ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। साथ ही उन्होने दावा किया कि जनता इस बार बीजेपी को सबक सिखाकर कांग्रेस को सत्ता में लाने जा रही है। आपको बता दें कि राज्य में नामांकन पत्र 28 जनवरी तक भरे जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 29 जनवरी को की जाएगी। उम्मीदवार 31 जनवरी तक अपना पर्चा वापस ले सकेंगे। जबकि राज्य में मतदान 14 फरवरी को कराया जाएगा। वहीं सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना 10 मार्च को कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *