Friday, April 26, 2024
Latest:
उत्तराखंड

हाथीदांत तस्करी मामले में वनमंत्री हरक सिंह रावत का ऐक्शन, फ़ॉरेस्ट गार्ड सस्पेंड- दो अधिकारियों को किया attached

देहरादून-  कुमायूँ की तराई में एक करोड़ कीमत के हाथीदांत के साथ तस्करों के पकड़ में आने के बाद वन मंत्री हरक सिंह रावत ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कड़ा ऐक्शन लिया है। वनमंत्री ने तत्काल प्रभाव से फ़ॉरेस्ट गार्ड नवल किशोर को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए। वहीं फॉरेस्टर दुर्गादत्त मेलकानी को एसडीओ किच्छा कार्यालय, जबकि RO भूपाल सिंह को हल्द्वानी SDO आफिस अटैच किया है।

गौरतलब है कि बुधवार को STF ने तराई में हाथी दांत के साथ चार तस्करों को गिरफ़्तार किया था। जिसके बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *