Monday, April 29, 2024
Latest:
उत्तराखंड

पुरानी गाड़ियों में नही लगेगा जीपीएस _ परिवहन मंत्री चंदन राम दास, किराया बढ़ौत्तरी को लेकर मुख्यमंत्री करेंगे अंतिम फ़ैसला

चारधाम यात्रा 2022 को देखते हुए परिवहन आयुक्त कार्यालय में परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने सभी कर्मचारियों की बैठक की है। जहां बैठक में परिवहन आयुक्त के साथ सभी निजी वाहन संचालक भी मौजूद रहे। परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि चारधाम यात्रा को सुगम बनाने के लिए रोडवेज निजी वाहन चालक टीजीएमओ को भी साथ लिया जाएगा ताकि यात्रा और भी सुगम हो सके।मंत्री चंदन रामदास ने बताया कि चारधाम यात्रा के दौरान किराया बढ़ाए जाने को लेकर एक कमेटी बनाई जाएगी और वह कमेटी शासन स्तर पर अपनी रिपोर्ट भेजेगी। जिसमें मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद बीच का रास्ता निकाला जाएगा। जिससे यात्रियों को भी किराए का अतिरिक्त बोझ न वहन करना पड़े और वाहन चालकों को भी नुकसान न उठाना पड़े।इसके साथ ही इस बार ग्रीन कार्ड की अवधि वाहन संचालकों के लिए 2 महीने से बढ़ाकर नवंबर तक कर दी है और अगर जरूरत पड़ी तो उसे 1 साल तक के लिए कर दिया जाएगा। साथ ही मंत्री चंदन राम दास का कहना है कि पर्यटन में जो भी पंजीकरण हो रहा है उसमें डुप्लीकेसी ना हो इसके लिए पर्यटन सचिव, परिवहन सचिव व सरकार बैठकर उसका निस्तारण करेगी। जितनी भी यात्रियों की संख्या चारधाम में आती है उसका पूरा डाटा सरकार के पास उपलब्ध हो क्योंकि पिछली बार देवस्थानम बोर्ड के चलते यह सम्भव नही हो पाया था। इसलिए इस बार इस व्यवस्था को परिवहन और पर्यटन के साथ तालमेल करके किया जाएगा। साथ ही जीपीएस व्यवस्था बन्द करने की बात जो सामने आई थी उसमें परिवहन विभाग ने पुरानी गाड़ियों में और जहां नेटवर्क ना हो वहां लागू ना हो। इसलिए पुरानी गाड़ियों में इसकी आवश्यकता को समाप्त कर दिया है और नई रजिस्ट्रेशन होने वाली गाड़ियों में इसकी व्यवस्था अनिवार्य रूप से लागू की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *