Sunday, May 19, 2024
Latest:
उत्तराखंड

उत्तराखंड में खुल सकते है सरकारी स्कूल, शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री लेंगे अंतिम फैसला

उत्तराखंड राज्य में सीएम तीरथ सिंह रावत ने हालात सामान्य होने पर स्कूल और कॉलेज खोले जाने की बात कही है। हालांकि उन्होंने कहा कि सरकार को विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की चिंता है। ऐसे में तत्काल के हालातों को ध्यान में रखते हुए ही इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। फिलहाल, तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार तैयारियां को चाक-चौबंद कर रही है। प्रदेश भर में नए कोविड अस्पताल बनाए जा रहे हैं। सीएम तीरथ ने स्कूल-कॉलेज खोलने के सवाल पर कहा कि कोरोनाकाल में संक्रमण के खतरे को देखते ही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं रद्द करनी पड़ीं। सरकार विद्यार्थियों की चिंता कर रही है, तभी स्कूल और कॉलेज बंद किए गए हैं ताकि संक्रमण का प्रसार रोका जा सके। प्रदेश में लागू कोरोना कर्फ्यू से संक्रमण दर काफी हद तक कम हुई। तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार तैयारियां कर रही है। कोविड अस्पताल खोले जा रहे हैं। संकट कम हुआ, तो स्कूल कॉलेज खोलने पर निर्णय लिया जाएगा। हालांकि ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्थाएं चल रही हैं। हालात सामान्य होते ही स्कूल कॉलेजों को खोलकर विद्यार्थियों को पढ़ाया जाएगा।

वहीं दूसरी ओर, शिक्षा विभाग स्कूल व कॉलेजों को खोलने की तैयारी में जुटा हुआ है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण में गिरावट का दौर जारी रहा तो 15 जुलाई से स्कूल खुल सकते हैं। सूत्राें की मानें तो शिक्षा विभाग इस विषय को सीएम तीरथ के सामने लाने जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, यदि सीएम अनुमति देते हैं तो स्कूलों में कोरोना रोकथाम की व्यवस्था करने के लिए कम से कम 15 दिन का वक्त लगेगा। इस हिसाब से 15 जुलाई तक स्कूलों को खोला जा सकता है। शिक्षा सचिव आर.मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि विभागीय स्तर पर स्कूलों को खोलने पर सहमति बनी है। यह जरूर है कि एक जुलाई से शिक्षक सामान्य रूप से छात्रों से ऑनलाइन जुड़े रहेंगे। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौहान ने कहा कि स्कूलों को ज्यादा दिन तक बंद रखना सही नहीं है। बेसिक और जूनियर छात्रों का नुकसान हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *