Friday, April 26, 2024
Latest:
उत्तराखंड

गुरु का नाम बदनाम करने वाले शिक्षक पर जाँच के आदेश, मामला संज्ञान में आने के बाद शिक्षा सचिव ने बैठाई जाँच

पौड़ी गढ़वाल के एक स्कूल में छात्राओं के साथ अश्लील हरकत मामले में उत्तराखंड शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने जांच के आदेश दे दिए हैं. मामला जहरीखाल विकासखंड से जुड़ा हुआ है, जहां जूनियर हाई स्कूल में कार्यरत एक शिक्षक पर दो छात्राओं के साथ अश्लील हरकत और बदसलूकी करने के गंभीर आरोप लगे हैं. मामले की शिकायत मिलने पर स्कूल की प्रिंसिपल ने खंड शिक्षा अधिकारी और उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दी, लेकिन अफ़सोस की बात ये है कि शिक्षा के मंदिर में इस तरह की शर्मनाक हरकत करने वाले को सज़ा दिलाने के बजाए बचाने की कोशिश की जाने लगी.

बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्राओं के घर वालों को मामला खत्म करने के लिए 15000 रुपये दिए गए. बताया जा रहा है कि मामले को रफा दफा करने के पीछे स्थानीय जनप्रतिनिधि और स्कूल के कर्मचारी भी शामिल थे. इधर इस मामले की सूचना जब शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम को मिली, तो उन्होंने बिना देरी किये जांच की ज़िम्मेदारी माध्यमिक शिक्षा निदेशक आर के कुंवर, अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल महावीर सिंह को सौपी दी है. शिक्षा सचिव ने मामले में तत्काल जांच करने के बाद दोषियों पर करवाई की बात कही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *