Thursday, May 16, 2024
Latest:
उत्तराखंड

समर्थकों के साथ गणेश जोशी का डोर टू डोर प्रचार, कहा_ भाजपा है विकास का प्रतिक

देहरादून, कोविड प्रोटोकॉल के अंतर्गत चुनाव आयोग द्वारा दी गई गाईडलाईन के अनुसार बड़ी सभाओं पर रोक लगी हुई है। इसी अनुसार मसूरी से भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी ने भी अपनी प्रचार अभियान की रणनीति बनाई गई है। इस दौरान वह घर-घर जाकर तथा छोटी – छोटी मोहल्ला सभाओं के माध्यम से अपने पक्ष में अधिक से अधिक वोटिंग के लिए अपील कर रहे हैं।गणेश जोशी ने कालीदास रोड़ के अहीर मण्डी, मिट्ठी बेहड़ी में पूर्व प्रधान ललिता के घर पर, डाकरा-गढ़ी कैंट में जन सम्पर्क, राजपुर के थानी गांव में डोर-टू-डोर सम्पर्क अभियान, सुमन नगर में मंजीत रावत द्वारा आयोजित जनसभा, डॉ ज्योति श्रीवास्तव की अगुआनी में जाखन हिमालय गार्डन के पास अपार्टमेंटस् में, पार्षद संजय नौटियाल के नेतृत्व में दून विहार वार्ड में मोहल्ला बैठक तथा सम्पर्क इसके बाद देर शाम को एके श्रीवास्तव की अगुआनी में इन्द्र विहार में जन सम्पर्क कर भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक वोटिंग करने का आह्वान किया गया। उन्होंने डाकरा बाज़ार, गढ़ी कैंट में व्यापारी भाइयों एवं क्षेत्रवासियों से घर-घर जाकर मुलाकात की और भाजपा की जीत के लिए उनका समर्थन एवं आशीर्वाद माँगा। कहा कि इस समूचे क्षेत्र की समस्याओं का मैंने हमेशा प्राथमिकता पर निस्तारण किया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस बार फिर मेरी जनता का साथ मुझे मिलेगा और मसूरी में फिर से कमल खिलेगा। उन्होंने कहा कि मोदी-धामी सरकार को मिल रहे जनता के समर्थन से साफ़ है कि आएगी तो भाजपा ही। यह भी कहा कि जिस प्रकार से सभाओं में जनता का समर्थन देखकर साफ़ है कि भाजपा में न केवल लोगों का अटूट विश्वास है, बल्कि विकास की अपेक्षा भी सिर्फ भाजपा से ही है। मिल रहे जनसमर्थन से स्पष्ट है कि भाजपा भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।इ स दौरान मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, राजीव गुरुंग, विधानसभा प्रभारी विष्णु गुप्ता, दलबीर रावत, मोहन बहुगुणा, ललिता, कमल राज, हरीश कुमार, मंजीत रावत, संजय नौटियाल, एसके श्रीवास्तव, निशा शर्मा, ज्योति श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *