देहरादून- दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल ने आज फ्लैग दिखा कर परिसर से नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़ा रैली का आह्वान किया| इस दौरान उन्होंने सभी शिक्षक गण एंव छात्र-छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक और संवेदनशील रहने की अपील की| रैली विश्वविद्यालय से शुरू होते हुए पुलिस चौकी, डिफेंस कालोनी, गोरखपुर आदि क्षेत्रों से वापिस परिसर पर संपन्न हुई|
इस दौरान छात्रों ने स्थानीय नागरिकों को पैम्फलेट बांटे तथा उनसे संवाद साध कर उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और इस अभियान से जोड़ने की कोशिश की| रैली में क्रमशः डिफेंस कालोनी और गोरखपुर के पार्षदों सुशीला रावत तथा राकेश पंडित व अन्य समाज सेवियों ने भी सहभाग किया| विश्वविद्यालय द्वारा इन क्षेत्रों में कूड़ेदान भी वितरित किये गये|
इस अवसर पर स्वच्छता पखवाड़े की समन्वयक डा. रीना सिंह, प्रो. एच सी पुरोहित, डा. सुनीत नैथानी, डा. नितिन कुमार, शुभ्रा कुकरेती, आबशार अब्बासी आदि शिक्षक छात्रों के साथ मौजूद रहे|