Friday, April 26, 2024
Latest:
उत्तराखंड

कोरोना काल में दून पुलिस पेश कर रही लगातार मिसाल, कहीं पर कोरोना मरीज़ की खाने से मदद तो कहीं पर कर रही अंतिम संस्कार

देहरादून- कोविड काल मे फ्रंट लाइन वर्कर राजधानी दून पुलिस ने सेवा भाव मे एक कदम आगे बढ़कर कर्तव्य निर्वहन किया है।ये कोविड काल की मजबूरी ही है कि परिजन घर मे मौजूद थे लेकिन अंतिम संस्कार के लिए उन्हें क्लेमेंन्टाउन थाना प्रभारी धर्मेंद्र रौतेला को फोन करना पड़ा।इस पर पुलिस ने भी नियमो का पालन करते हुए अंतिम संस्कार करवाया।दरअसल निर्देश कुमार पुत्र वी0के0 सक्सेना निवासी सोसायटी एरिया क्लेमेंन्टाउन देहरादून हाल आई०टी० सेक्टर बैंगलोर इंदौर मध्य प्रदेश में रहते हैं।इनका छोटा भाई संकेत सक्सेना जो की हार्ट का पेशेंट है वह माताजी किडनी की पेशेंट है। ने बताया कि मेरे पिता वी0के0सक्सेना पुत्र विशन नारायण सक्सेना न्यू सोसायटी एरिया क्लेमेंन्टाउन जोकि 70 वर्ष के थे मेरे पिता रेलवे विभाग से ऑफिसर सुपरीटेन्ड के पद से रिटायर हैं जो कोविड-19 चलते मेरे पिता कोरोना पॉजिटिव हो गए थे जिनका इलाज हम लोग घर पर ही कर रहे थे आज सुबह मेरे पिता की कोविड-19 पॉजिटिव होने से अचानक देहांत हो गया है घर पर भाई व माताजी मौजूद हैं जो कि दोनों बीमारी से ग्रसित हैं आसपास के लोग कोविड-19 के चलते सहायता करने को तैयार नहीं है ना ही कोई रिश्तेदार सहायता करने को तैयार है। इस समय मैं इंदौर में मौजूद हूं कोविड-19 के चलते वहां पर नहीं आ सकता मैं भी खुद हार्ट का पेशेंट हूं। मैं चाह कर भी अपने परिवार वालों की मदद नहीं कर पा रहा हूं कोविड-19 पॉजिटिव से मेरे पिता की मृत्यु हो गई है जिस कारण हम उनका दाह संस्कार करने में असमर्थ है। असमर्थता के चलते मैंने थाना क्लेमेंन्टाउन  में सहायता हेतु संपर्क किया गया कृपया आप हमारी मदद करें जिस सूचना पर मुझ थानाध्यक्ष द्वारा कोविड-19 पॉजिटिव मृतक लोगों का दाह संस्कार करने वाले संस्था के संस्थापक रवि आनंद जी से संपर्क कर एंबुलेंस को  सोसायटी एरिया मृतक के घर में बुलवाकर पुलिस द्वारा कोविड-19 मृतक व्यक्ति के शव को घर से निकाल कर एंबुलेंस में रखकर दाह संस्कार हेतु भिजवाया गया वही एक अन्य घटनाक्रम में स्थानीय व्यक्ति बाबू द्वारा  थाने पर सूचना दी कि Saint Mary school के पास नाले में एक व्यक्ति का शव पड़ा है उक्त सूचना पर थाना क्लेमेंन्टाउन से उप निरीक्षक आशीष रवियान मय फोर्स के मौके पर पहुंचे तो एक व्यक्ति सड़क के किनारे स्थित नाले के अंदर सर के बल पानी में डूबा मिला जिसे हम पुलिस कर्मियों द्वारा नाले से बाहर निकाल कर आसपास के लोगों से व्यक्ति की पहचान करवाई गई तो कोई जानकारी नहीं मिली सबकी जामा तलाशी में उसकी पेंट की जेब में एक राशन कार्ड जिसमें उसका नाम पता राजकुमार शर्मा पुत्र श्यामलाल शर्मा निवासी 53 /7 नई बस्ती चंदर नगर थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र करीब 40 वर्ष मिला जिस के संबंध में कोतवाली नगर को सूचित किया गया और उसके पत्ते का सत्यापन कराया गया तो उक्त व्यक्ति राजकुमार शर्मा उपरोक्त होना पाया गया जिसके परिवार में अन्य कोई सदस्य नहीं है चंद्र नगर में स्थानीय लोगों ने उसकी फोटो की पहचान की और बताया कि यह राजकुमार है कुछ परिचित भी मौके पर पहुंच पहुंच गए जिनके द्वारा बताया कि राजकुमार को मिर्गी के दौरे आते थे जिस कारण वह इधर-उधर घूमता रहता था संभवत रात्रि अंधेरे में नाली में गिर कर मृत्यु हुई है मृतक के रिश्तेदारों ने शव को लेने से मना किया गया जिसके पश्चात थाना क्लिमेंट टाउन पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा/पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर मृतक शव का पुलिस द्वारा निजी व्यय से अंतिम संस्कार रीति-रिवाजों के अनुसार करवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *