Saturday, May 4, 2024
Latest:
उत्तराखंड

उत्तराखण्ड बीजेपी में बढ़ रहा असंतोष, धामी के मुख्यमंत्री बनने से आधे से ज्यादा विधायक नाराज़

उत्तराखण्ड प्रदेश में नए मुख्यमंत्री का चयन होने के बाद से ही असंतोष बढ़ने लगा है। जब तक नए मुख्यमंत्री की शपथ नहीं हो जाती है, तब तक कयासों का दौर लगातार बना हुआ है। देवभूमि उत्तराखंड की राजनेतिक हलचल इन दिनों राष्ट्रीय स्तर पर छायी है। सूत्रों के अनुसार धामी के नाम की घोषणा होने के बाद से ही सतपाल महाराज खेमा समेत अन्य खेमें के विधायक नाराज हो गए है। जिन्हें भाजपा और संघ की तरफ से मनाने का प्रयास जारी है। विधायको की नाराज़गी का मुख्य कारण है कि वरिष्ठता के आधार पर मुख्यमंत्री का चयन होना जरूरी है। सूत्रों की माने तो अधिकतर वरिष्ठ विधायक नाराज़ हैं, बताया जा रहा है लगभग 35 विधायक अब सतपाल खेमें में हैं। हालांकि संघ और भाजपा संगठन देर शाम से ही अपने स्तर पर डैमेज कंट्रोल में जुटा हुआ है। मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी कार्यक्रम के अनुसार मनोनीत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को रविवार शाम 05 बजे राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेनी है। युवा विधायक को मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी हाईकमान द्वारा सौंपी गई है, जिसे अब एक बड़ी चुनौती के रूप में आगे बढ़ाना है। अब युवा मुख्यमंत्री की कैबिनेट में राजनीति के धुरंधर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *