Thursday, May 2, 2024
Latest:
उत्तराखंड

उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने की पत्रकार वार्ता, सरकार सभी आयोगों की कराए सीबीआई जांच: कापड़ी

देहरादून: उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कांग्रेस भवन में पत्रकार वार्ता कर सरकार से सभी आयोगों की सीबीआई जांच की मांग की है। कापड़ी का कहना है कि UKPSC से पटवारी लेखपाल परीक्षा का पेपर लीक होना टाइगर जिंदा है फिल्म सरीखा लग रहा है। क्योंकि UKSSSC द्वारा आयोजित परीक्षाओं के पेपरलीक करने में मुख्य भूमिका निभाने वाला हाकम सिंह रावत STF की हिरासत में है, फिर भी UKPSC का पेपर आउट हो जाता है। विधानसभा सत्र के दौरान हमने पेपरलीक मामले में सीबीआई जांच की मांग उठाई। लेकिन सरकार ने STF बहुत अच्छा काम कर रही है की बात करते हुए पीठ थपथपाने का काम किया। वहीं सरकार ने केवल UKSSSC के अध्यक्ष सचिव को हटाया वो भी बिना कार्यवाही, उनके खिलाफ सरकार को सख्त कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए थी। सदन के ही भीतर UKPSC के भ्रष्टाचार को भी सबूत के साथ पेश किया, तभी अगर कार्यवाही होती तो आज परिणाम कुछ और होते। अब 8 जनवरी को पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर हुआ और 12 जनवरी को पेपर आउट करने वालो को STF हिरासत में लेती है। हमे संदेह है की पिछले दिनों हुई पुलिस की भर्ती में भी भ्रष्टाचार हुआ है, उसको भी रद्द करे सरकार। वहीं आनन फानन में फॉरेस्ट गार्ड और पीसीएस मैंस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए गए है। पीसीएस मुख्य परीक्षा का पेपर भी काफी पहले तैयार हो गया है। हमे आशंका है की STF की पकड़ में आए सेक्शन ऑफिसर ने वो पेपर भी आउट किया होगा। जिसको देखते हुए हमारी मांग है कि सरकार भर्ती परीक्षा आयोजित करने वाले सभी आयोगों की सीबीआई जांच कराए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *