Friday, May 17, 2024
Latest:
उत्तराखंड

देहरादून महानगर सिटी बस सेवा “महासंघ” ने मेयर को सौंपा ज्ञापन, राजधानी में सिटी बसों के संचालन के लिए बस टर्मिनल निर्माण की मांग

देहरादून _ सिटी बस यूनियन द्वारा पूर्व की सरकार में भी सिटी बसों के टर्मिनल के लिए प्रयास किया गया था। लेकिन शासन में बैठे अधिकारियों द्वारा इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई गई। इसीलिए सिटी बस यूनियन द्वारा पुनः मेयर सुनील उनियाल गामा को एक प्रत्यावेदन दिया गया। जिसमें हमारे द्वारा बताया की सिटी बस यूनियन को एक जगह से सभी सिटी बसों के संचालन के लिए टर्मिनल की आवश्यकता है। टर्मिनल के लिए रायपुर रोड चुना भट्टा में नगर निगम की जमीन पर मेयर के आशानूरूप सहयोग एवं स्मार्ट सिटी के सौजन्य से टर्मिनल का निर्माण हो सकता हैै। छात्रों और कामगारों एवं हजारों दैनिक यात्रियों के लिए एक काउंटर परेड ग्राउंड के आसपास उपलब्ध कराया जाए जिससे छात्रों, कामगारों के लिए बस पास की सुविधा और यात्रियों के लिए पूछताछ केंद्र हो।मेयर सुनील उनियाल गामा द्वारा हमारे पक्ष को सराहा गया और हमारे प्रत्यावेदन में अपने हस्ताक्षर कर स्मार्ट सिटी को अग्रसर कर आगामी स्मार्ट सिटी की बैठक में रखने की बात की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *