Saturday, July 27, 2024
Latest:
उत्तराखंड

डेब्यू मैच में देहरादून की बेटी स्नेहा राणा ने किया कमाल, England के ख़िलाफ़ किया ज़बरदस्त प्रदर्शन

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की क्रिकेटर स्नेहा राणा ने क्रिकेट के मैदान में वापसी के साथ ही बेहतरीन शुरुआत की है। भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच ब्रिस्टल में टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने 8 विकेट खोकर 326 रन बनाये हैं। भारत की टीम की तरफ से देहरादून की स्नैहा राणा ने शानदार बॉलिंग की है। डेब्यू मैच में स्नेहा राणा ने 39 ओवर में 131 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। 39 ओवरों में उन्होंने 4 मेडन ओवर भी डाले। स्नेहा ने पहले Tammy Beaumont को चलता किया। इसके बाद उन्होंने Amy Jones को LBW आउट किया और इसके बाद Georgia Elwiss को पैवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद उन्होंने Anya Shrubsole को क्लीन बोल्ड किया है। स्नेहा के पिता का निधन हो चुका है और उन्होंने इस पारी की सफलता को उन्होंने अपने पिता को समर्पित किया है। उनके लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करना एक भावनात्मक क्षण था। उन्होंने अब तक जो कुछ भी किया है और आगे जो भी करेंगी, सब पिता को समर्पित होगा।” स्नेहा का कहना है कि यहां पिच जल्दी धीमी हो गई थी इससे स्पिनरों को मदद मिली।” आपको बता दें कि स्नेहा देहरादून के सिनौला गांव की रहने वाली हैं। वो साधारण परिवार में पली-बढ़ी हैं। स्नेहा की माता गृहिणी हैं, जबकि पिता भगवान सिंह राणा अब इस दुनिया में नहीं है। पिता के निधन के बाद स्नेहा ने इंग्लैंड दौरे पर जाने का फैसला लिया। अब 3 विकेट लेकर उन्होंने ये सफलता पिता को समर्पित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *