देहरादून- उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या आई 2756। आज मौतों के मामले में आई थोड़ी गिरावट। आज केवल 81 मामले आई मौतों के प्रदेश भर में। आज 6674 मरीज हुए ठीक। देहरादून में 524 हरिद्वार में 200 नैनीताल में 209 पौड़ी गढ़वाल में 109 पिथौरागढ़ में 124 रुद्रप्रयाग में 161 टिहरी गढ़वाल में 264 उधम सिंह नगर में 452 उत्तरकाशी में 109 चंपावत में 74 चमोली में 226 बागेश्वर में 70 और अल्मोड़ा में 234 नए मामले सामने।