देहरादून। कोविड कर्फ्यू के दौरान रायपुर स्थित शराब के ठेके से हजारों की शराब चोरी का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।प्रवीण मल्होत्रा ने थाना रायपुर पर उपस्थित आकर सूचना दी कि मेरी रायपुर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर चोरों द्वारा शराब की चोरी की गई है । पुलिस ने विवेचना प्रारम्भ कर वादी से जानकारी कर घटनास्थल के आस-पास के CCTV फुटेज तलाश किये गये एवं स्थानीय मुखबीरो की सूचना पर आज दिनांक 21/05/2021 को अभियुक्त 1- शुभम गुरंग उर्फ छागरा पुत्र श्याम सिंह गुड़ा निवासी नियर कन्या पाठशाला सरदार गली रायपुर उम्र 26 वर्ष 2-दीपक धीमान उर्फ कालू पुत्र राम सिंह धीमान निवासी उपरोक्त 3-करण कनौजिया पुत्र विनोद कनौजिया निवासी नत्थूवाला डांग रायपुर उम्र 29 वर्ष को मय चोरी की शराब व घटना में प्रयुक्त मैजिक वाहन के गिरफ्तार किया गया।
*नाम /पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त*
1- शुभम गुरंग उर्फ छागरा पुत्र श्याम सिंह गुड़ा निवासी नियर कन्या पाठशाला सरदार गली रायपुर उम्र 26 वर्ष
2-दीपक धीमान उर्फ कालू पुत्र राम सिंह धीमान निवासी उपरोक्त
3-करण कनौजिया पुत्र विनोद कनौजिया निवासी नत्थूवाला डांग रायपुर उम्र 29 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
बरामद माल का विवरण
2 पेटी अंग्रेजी शराब ब्लेंडर प्राइड, एक पेटी VAT-69 व Royal stag whisky के 23 अददे अंग्रेजी शराब
घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या uk07 5579