Friday, April 26, 2024
Latest:
उत्तराखंड

कोरोना कर्फ़्यू में 09 जून को खुलेंगे शराब के ठेके, व्यवस्था ना बिगड़े इसके लिए DM को अलग से करने पड़े निर्देश जारी

देहरादून- राजधानी देहरादून में कोरोना कर्फ़्यू के 43 दिन बाद शराब के ठेके आगामी 09, 11 और 14 जून को पांच घंटे के लिए खोले जाएंगे। शासन से जारी SOP में ठेका खोलने का समय सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक रखा गया है। शराब के शौकीनों और शराब ठेकेदारों के लिए बेशक यह राहत की खबर हो सकती है, मगर इसके चलते प्रशासन की चुनौती बढ़ती दिख रही है। ठेके खुलने के दौरान जरा सी लापरवाही कोरोना संक्रमण की रफ्तार को दोबारा बढ़ा सकती है। लिहाजा, प्रशासन को पुख्ता इंतजाम करने होंगे। कोरोना की पहली लहर में लाकडाउन शुरू होने के साथ शराब के ठेके भी बंद कर दिए गए थे। अनलाक में तीन मई को शराब के ठेके खोले गए तो हालात पेचीदा हो गए। हर ठेके के आगे लंबी लाइन लग गई थी। इतना जरूर रहा कि ठेके खुलने वाले दिन के अलावा बाकी दिन व्यवस्था में सुधार दिखा था। दूसरी लहर में कोरोना की मार दून पर कुछ ज्यादा ही पड़ी है और अब हालात सुधर रहे हैं। लिहाजा, शराब के ठेके खोलने से पहले संक्रमण की रोकथाम के लिहाज से पुख्ता व्यवस्था बनाने की जरूरत है।

घर के पास के ठेके से ही खरीदें शराब: जिलाधिकारी
जिलाधिकारी डा. आशीष श्रीवास्तव ने निर्देश जारी किया है कि शराब खरीदने के नाम पर मनमर्जी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों और आबकारी कार्मिकों को निर्देश दिया है कि ठेकों पर अव्यवस्था न फैलने पाए। उन्होंने कहा कि शराब की खरीद निकटवर्ती ठेके से ही की जाए। जिले में अलग-अलग क्षेत्रों में शराब के 93 ठेके हैं। जो व्यक्ति अनावश्यक रूप से दूरदराज के ठेकों पर पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *