उत्तराखंड

उत्तराखंड के कई जनपदो में प्रभावी हुआ कोरोना कर्फ़्यू, सरकार ने मास्क ना पहनने पर बढ़ाई जुर्माना राशि

उत्तराखंड में कोरोनावायरस कोविड-19 की रोजाना हजारों संक्रमण के मामले आने के बाद अभी भी अमूमन बाजारों में यह देखा जा रहा है कि लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं। इस भयानक वैश्विक त्रासदी की गंभीरता को लोग समझने को तैयार नहीं। यही वजह है कि सरकार ने भी अब सख्ती करने का फैसला लिया है। सरकार द्वारा कैबिनेट में निर्णय लिया गया है कि अब मास्क ना पहनने पर कम से कम ₹500 का जुर्माना होगा, अब तक यह जुर्माना ₹200 तक था।पिछले कई दिनों से राज्य में हजारों मामले रोजाना आ रहे हैं और दर्जनों लोगों की मौतें रोजाना हो रही है। कोरोनावायरस कोविड-19 के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग प्रमुख हथियार हैं। ऐसे में ज्यादातर स्थानों पर लोगों को बिना मास्क या मास्क को ठीक से न लगाए हुए देखा जा सकता है। यही नहीं बाजारों में आने वाले लोग भी कई बार जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद बिना मास्क के घूमते दिखाई देते हैं। लिहाजा अब इस तरह की लापरवाही सरकार बिल्कुल भी बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है। यही वजह है कि कैबिनेट की बैठक में निर्णय लेकर मास्क न पहनने पर जुर्माना ₹500 से ₹1000 तक किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *