Sunday, April 28, 2024
Latest:
उत्तराखंड

कांग्रेसी नेताओ को लगातार बेरोजगार कर रहा है कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व, कांग्रेस के नेताओ और कार्यकर्ताओं को गांधी परिवार के घर के आगे तलने चाहिए पकोड़े : बिपिन कैंथोला

कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को सोनिया गांधी व राहुल गांधी के घर के आगे पकौड़े तलने चाहिए जिनके कारण कांग्रेसी बेरोजगार हो गए है, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को अपने पार्टी शासित राज्यो के मुख्यमंत्रीयों के आवास के आगे भी पकोड़े तलने चाहिए कैंथोला ने कहा कि कांग्रेस के नेता अपने यूपीए के 10 वर्ष के काले शासनकाल को भूल जाते है, उन्हें तबके अपने रोगजगारों के सृजन को भी देख लेना चाहिए, और 2004 से पूर्व जहां हमने एनडीए के द्वारा जिस स्थान पर देश को जिस प्रगति पर छोड़ा था, उस पर भी आंकलन करके बात करने चाहिये,कैंथोला ने कहा कि 2004 से लेकर 2013 के दशक में देश की सबसे ज्यादा आबादी ने युवा उम्र में प्रवेश किया था कांग्रेस के यूपीए के केंद्र सरकार के पैरालिसिस पॉलसी के कारण 2004 से 2013 के दशक में युवाओं को रोज़गार नही मिले, उनके असफल कार्यकाल के कारण जैसे देश मे कर्ज बढ़ता गया वैसे ही उनकी 10 वर्षो के शून्य रोगजगार के कारण देश मे बेरोजगार युवाओं की तादाद बड़ी, उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा सत्ता की मदहोशी में मदहोश होकर देश की युवाओं को छलने का काम किया जिसके लिए इतिहास में भी कभी भी कांग्रेस को देश माफ नही करेगा ,कैंथोला ने कहा की कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता पकौड़े तल कर देश व प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने को लेकर प्रदर्शन नही है, बल्कि जिस बेरोजगार युवा को यह देश मे रोजगार देना चाहते है वह आलू से सोने के चिप्स बनाने में मशगूल है,उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासन में उत्तराखंड में भी अपने नेताओं के पुत्रों, बहुओं, रिश्तदारों को कहां कहां रोजगार दिया यह उत्तराखंड की जनता जानती है कैंथोला ने कहा कि पंजाब में तो मानवता के आधार पर मंत्री के दामाद को रोजगार दे दिया लेकिन किसी गरीब व जरूरत मन्द को नही, कैंथोला ने कहा कि उत्तराखंड ही नही देश की जनता भली भांति जानती है कि कांग्रेस अब भूत पूर्व पार्टी हो गयी है , भाजपा अभी वर्तमान भी है व आगे जनता के आशीर्वाद से भविष्य भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *