Monday, April 29, 2024
Latest:
उत्तराखंड

डीएम कार्यालय में धरने पर बैठेंगी कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी, भाजपा पर लगाया उपचुनाव में बूथ कैप्चरिंग जैसे हालात पैदा करने का आरोप

चम्पावत उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने चम्पावत मुख्यालय के बूथ में अपना वोट किया है। उसके बाद जगह जगह बूथों में जाकर क्षेत्र के मतदाताओं से कांग्रेस प्रत्याशी ने समर्थन माँगा। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए है। कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने कुछ लोगों पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओ को धमकाने का आरोप लगाया। साथ ही निर्वाचन आयोग से मांग की है चुनाव को सकुशल संपन्न कराना लोकतंत्र में सबकी जिम्मेदारी है। लेकिन कुछ लोग लोकतंत्र से भी बड़े हो गए है। जो सीधे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को धमकाने और बूथ कैप्चरिंग जैसे हालात बना रहे है। अगर हालत नही बदले तो मैं डीएम कार्यालय में धरने पर बैठने के साथ मतदान रद्द करने की मांग करूंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *