प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने आज कोविड नियमों का पालन करते हुए प्रदेश मुख्यालय, देहरादून में सांकेतिक धरने में भागीदारी की है। प्रीतम सिंह का कहना है कि प्रदेश सरकार से कोरोना महामारी में लागू कोविड कर्फ्यू के दौरान बिजली-पानी बिल व हाउस टैक्स की माफी तथा टैक्सी, मैक्सी, ऑटो, विक्रम, बस, ट्रक, मैजिक, होटल, पर्यटन उद्योग, रेस्टोरेंट व व्यापारी वर्ग को टैक्स में राहत प्रदान करने की मांग की गई थी। लेकिन अभी तक भी इन माँगो को लेकर सरकार की तरफ़ से कोई निर्णय नहीं लिया गया है।वहीं प्रीतम सिंह का कहना है कि कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि सूबे की लचर स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के साथ साथ टीकाकरण के वायदे को पूरा करे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के साथ सांकेतिक धरना कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, सूरत सिंह नेगी व अन्य वरिष्ठजन रहे मौजूद।