Thursday, May 2, 2024
Latest:
उत्तराखंड

Computer on Wheels को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिखाई हरी झंडी, सीएम ने जन्मदिन के मौके पर सचल कम्प्यूटर प्रयोगशाला को चम्पावत के लिये किया रवाना, PTCUL ने कारपोरेट समाजिक दायित्वों के तहत शुरू की computers on wheels योजना

उत्तराखण्ड प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा अपर मुख्य सचिव एवं अध्यक्षा, पिटकुल राधा रतूड़ी, सचिव ऊर्जा आर0 मीनाक्षी सुन्दरम की उपस्थिति में तथा प्रबन्ध निदेशक पिटकुल पी0सी0 ध्यानी की अगुवाई में एवं पिटकुल के निदेशक परियोजना नीरज कुमार, कम्पनी सचिव अरूण सभरवाल, महाप्रबन्धक वित्त स्वतंत्र कुमार तोमर, मुख्य अभियंता कुमाऊँ जोन हितेन्द्र सिंह ह्यांकी, अशोक कुमार जुयाल, महाप्रबन्धक (मा0सं0) एवं अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में पिटकुल द्वारा कारपोरेट समाजिक दायित्वों के अन्तर्गत जिला-चम्पावत के विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य हेतु Computer on Wheels (सचल कम्प्यूटर प्रयोगशाला) सप्रेम भेंट की गयी, जिसका लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री द्वारा सचल कम्प्यूटर प्रयोगशाला को हरी झण्डी दिखाकर चम्पावत के लिये रवाना किया गया। उक्त Computer on Wheels (सचल कम्प्यूटर प्रयोगशाला) से दुर्गम क्षेत्र के विद्यार्थियों को आधुनिक कम्प्यूटर शिक्षा का लाभ प्राप्त होगा तथा उनके बौद्धिक, तकनीकी एवं शैक्षिक स्तर में गुणात्मक वृद्धि होगी।

यह कार्य पिटकुल की ओर से अनोखा एवं अद्वितीय कार्य है। ऐसा सफल कार्यक्रम प्रबन्ध निदेशक एवं उनके कुशल नेतृत्व एवं दूरदृष्टि के कारण सम्भव हो पाया है।

इसमें मो0 शावेज अधिशासी अभियन्ता की मुख्य भूमिका रही है, जिसमें उन्होने प्रबन्ध निदेशक के निर्देशों को मूर्त रूप दिया है।

इसके साथ ही इस पुण्य अवसर एवं सामाजिक दायित्वों की पूर्ति हेतु प्रबन्ध निदेशक महोदय के निर्देशन में पिटकुल मानव संसाधन द्वारा आई0एम0ए0 ब्लड बैंक के सहयोग से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये पिटकुल परिवार के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी द्वारा सभी कार्मिकों को रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़ के प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया गया। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि रक्त दान सभी दानों में सबसे बड़ा दान है इसलिये रक्त दान महादान की श्रेणी में आता है तथा रक्तदान से कई व्यक्तिओं के जीवन को बचाया जा सकता है। इसके साथ ही रक्त दान शिविर के सफल आयोजन हेतु सभी को बधाईयां एवं शुभकामानाएं देते हुये यह भी अवगत कराया गया कि रक्तदान में भाग लेने वाले समस्त कार्मिक अपने समाजिक दायित्वों की पूर्ति हेतु सराहना के पात्र हैं।

स्वैच्छिक रक्त दान शिविर में कार्मिकों द्वारा बढ़-चढ कर भाग लिया गया, जिसमें गढ़वाल, कुमाऊं एवं मुख्यालय देहरादून के कर्मचारियों ने स्वेच्छा से भारी संख्या में प्रतिभाग किया एवं रक्तदान किया। अपराह्न 03ः00 बजे तक रक्त दान शिविरि में 114 यूनिट ब्लड एकत्रित कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *