Sunday, May 12, 2024
Latest:
उत्तराखंड

PTCUL के एक बड़े अधिकारी के खिलाफ PMO, CAG, CM हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज़, शिकायत पर जांच शुरू होने से पहले ही अधिकारी ने VRS लेने की करी तैयारी: सूत्र

उत्तराखंड प्रदेश का ऊर्जा विभाग सबसे ज्यादा चर्चित विभाग है। जनता को भले ही फायदा पहुंचाने में विभाग को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हो। लेकिन अपने को कैसे फायदा पहुंचाया जा सकता है। इसकी बानगी अधिकारियों पर लगने वाले आरोप समय समय पर खुद इसको पुख्ता करते रहते है। ताजा मामला ऊर्जा विभाग के PTCUL से जुड़ा है। जहां के एक बड़े अधिकारी के खिलाफ PMO, CAG और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में लिखित शिकायत की गई है। जिसमे गलत तरीके से नौकरी पाने, विभागीय पैसे की गड़बड़ी और पद का दुरुप्रयोग करते हुए दल विशेष को फायदा पहुंचाने की बात कही गई है। वहीं विभाग के जानकर सूत्रों की माने तो भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने वाले सीएम कार्यालय की तरफ से एसएसपी देहरादून को जांच के लिए निर्देशित किया जा चुका है। जिसकी भनक लगते ही आरोपों के घेरे में आए बड़े अधिकारी ने VRS लेने की तैयारी शुरू कर दी है। शिकायतों पर नजर डाले तो मामला बेहद ही गंभीर नजर आता है और अपने ऊंचे रसूख के चलते पिछली कई जांचों को प्रभावित करने के आरोप भी संबंधित अधिकारी पर लगे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *