Monday, April 29, 2024
Latest:
उत्तराखंड

चारधाम यात्रा 2022 में फर्जी दस्तावेजों के साथ बस संचालित करने की शिकायत, आम जनता और यात्रियों की जान से हो रहा है खिलवाड़, एसएसपी देहरादून और आरटीओ देहरादून से की गई शिकायत

देहरादून _आरटीओ देहरादून में एक गजब कारनामा सामने आया है। जिसकी शिकायत महानगर सिटी बस सेवा महासंध के अध्यक्ष विजय बर्धन डंडरियाल ने एसएसपी देहरादून और आरटीओ देहरादून से की है। अध्यक्ष का आरोप है कि सिटी बस वाहन स्वामी गोपाल भंडारी uk07पी ए – 0478 का आरटीओ देहरादून में अजब गजब कारनामा जो निम्न है:-

(1)उक्त वाहन सर्वप्रथम रायपुर प्रेम नगर रूट पर संचालित था लेकिन गलत दस्तावेज के तहत इस वाहन में लगे परमिट को आरटीओ द्वारा सस्पेंड कर दिया गया और मोटर मालिक द्वारा अपने वाहन को वर्ष 2019 में परमिट में से उतार दिया गया

(2) वर्ष 2019 में ही यह बस राजपुर- क्लेमेंनटाउन रूट पर यशपाल चौहान के परमिट पर टेंपरेरी लगा दी गई जबकि इसका मालिक उस वक्त देहरादून में उपस्थित नहीं था।

(3) वर्ष 2019/20 में ही यशपाल चौहान के नाम से टेंपरेरी परमिट में से इस बस को परमिट में से उतार लिया गया ।

(4) उसके पश्चात इस सिटी बस का बिना परमिट के अप्रैल 2022 तक राजपुर – क्लेमनटाउन रूट पर संचालन किया गया जिसमें मोटर मालिक द्वारा फिटनेस इंश्योरेंस और हर महीने टैक्स भी अदा किया गया और राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 में दी गई 1 वर्ष की छूट भी ले ली गई

(5) उक्त वाहन का अभी यशपाल चौहान के नाम से अस्थाई परमिट 3 महीने का बनाकर चार धाम यात्रा पर चलाया गया है।

(6) जबकि सूत्रों द्वारा यह ज्ञात हुआ है कि यह व्यक्ति देहरादून में ना रह कर कांगड़ा हिमाचल में निवास करता है और अधिकतर समय विदेश में ही रहता है।

(7) सबसे बड़ा आश्चर्य है कि जब वह व्यक्ति वर्ष 2013 में आरटीओ देहरादून आया था उस वक्त उसने जो फोटो नीली चैक शर्ट के साथ अपने दस्तावेजों पर लगाई गई थी वही फोटो अब वर्ष 2019 में सिटी बस वाहन स्वामी uk07 pa 0478 द्वारा नए दस्तावेजों पर लगाई गई है।उक्त वाहन मालिक के द्वारा जब कृत्य किया गया है तो मेरे द्वारा आरटीओ महोदय के यहां प्रत्यावेदन दिया गया और कहा गया हैं की इस वाहन को तुरंत सीज किया जाए क्योंकि इस वक्त यह वाहन यशपाल चौहान के नाम से ही रजिस्टर्ड होकर गया हुआ है ।मेरे द्वारा यह शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी की गई है की इस प्रकरण की जांच की जाए जो भी कानून सम्मत धाराएं हैं उन धाराओं के अंतर्गत इस व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज किया जाए।

अध्यक्ष

विजय वर्धन डंडरियाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *