Saturday, May 18, 2024
Latest:
उत्तराखंड

चमोली पुलिस ने टैक्सी चालकों की लगाई क्लास, बद्रीनाथ धाम के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं से मनमाना किराया वसूले जाने की थी शिकायत

#चारधाम_यात्रा पर आने वाले दर्शनार्थियों से टैक्सी चालकों द्वारा नहीं वसूला जाएगा मनमाना किराया, साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले टैक्सी चालकों के विरुद्ध पुलिस द्वारा की जाएगी #वैधानिक_कार्यवाही

#श्री_बद्रीनाथ दर्शन हेतु आए यात्रियों से टैक्सी चालकों द्वारा मनमाना किराया वसूले जाने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली #श्वेता_चौबे के निर्देशन में आज दिनांक 10.5.2022 को यातायात निरीक्षक चमोली प्रवीण आलोक द्वारा जोशीमठ क्षेत्र में टैक्सी चालकों से वार्तालाप कर किसी भी दशा में क्षमता से अधिक सवारी ना ले जाने, निर्धारित मूल्य से अधिक किराया न वसूलने,शराब पीकर वाहन ना चलाने, सख्ती से यातायात नियमों का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षक यातायात द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वाले टैक्सी चालकों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने की चेतावनी दी गयी।

#garhwalrange

#UttarakhandPolice

#chamolipolice

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *