Friday, April 26, 2024
Latest:
उत्तराखंड

ठेकेदार कल्याण समिति लो0नि0वि0, देहरादून ने की कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मुलाक़ात, सरकारी विभागों में निकलने वाले ठेकों में छोटे ठेकेदारों को राहत देने की माँग

देहरादून, ठेकेदार कल्याण समिति लो0नि0वि0, देहरादून के पदाधिकारियों और प्रतिनिधि मंण्डल द्वारा सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, एम0एस0एम0ई0 तथा खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गणेश जोशी से उनके न्यू केंट रोड़ स्थित आवास में मुलाकात कर छोटे ठेकेदारों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। समिति की ओर से मांग की गई कि सरकारी निमार्ण कार्यों हेतु पंजीकृत ठेकेदारों को काम देने के लिए विशेष दिशा-निर्देष जारी करवाने की कृपा करें। निमार्ण कार्यों हेतु पंजीकृत अधिकांश ठेकेदार सी0 अथवा डी0 श्रेणी के हैं। राजकीय कार्यों को एकमुश्त बडे़-बड़े टेंडरों में जारी करने से छोटे ठेकेदारों तथा उन पर आश्रित लाखों लोगों के सम्मुख आजीविका का संकट खड़ा होने लगा है। काबीना मंत्री ने उपस्थित प्र्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि सरकार उनकी वाजिब मागों के प्रति सहानुभूति पूर्वक विचार करेगी। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ी को छोटे ठेकेदारों तथा उनसे संबद्ध रोजगार की रक्षा के लिए उचित स्तर पर पैरवी भी करेंगे। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष मनोज पंवार, महासचिव नवल वासुदेव, दीपक पुण्डीर, लक्ष्मण सिंह, अुनराग सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *