Friday, May 17, 2024
Latest:
उत्तराखंड

PTCUL में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन, शिविर में 85 अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्वैछिक रूप से किया गया रक्तदान

पॉवर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड लि० के मुख्यालय “विद्युत भवन” देहरादून में “स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 85 अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्वैछिक रूप से रक्तदान किया गया तथा प्रबन्ध निदेशक द्वारा रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी दिया गया।युवा उत्तराखण्ड प्रदेश के युवा, ऊर्जावान व जन-जन के हृदय सम्राट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस दिनांक 16.09.2022 के उपलक्ष में पॉवर ट्रॉसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड लि० के मुख्यालय “विद्युत भवन में आई०एम०ए० बल्ड बैंक के सौजन्य से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्रबन्ध निर्देशक द्वारा “रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुये सभी कार्मिकों को रक्तदान की महत्ता से अवगत कराया गया तथा साथ ही स्वैछिक रूप से रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया गया। उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि किसी भी व्यक्ति को किसी भी समय चाहे वह स्वयं क्यों न हो रक्त की आवश्कता पड़ सकती है। रक्तदान एक यज्ञ के समान है जिसमें अधिक से अधिक लोगों को स्वैछिक रूप से रक्तदान कर अपना योगदान देना चाहिए। रक्त ‘अमूल्य है जिसका कोई विकल्प नहीं है।

इसके साथ ही प्रबन्ध निदेशक की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड सरकार को मुख्य सेवक सदन में उनके जन्मदिन के अवसर पर बधाईयाँ दी गयी, इस अवसर पर मुख्य अभियन्ता स्तर राजीव गुप्ता, महाप्रबन्धक (विधि एवं कम्पनी सचिव) प्रवीन टण्डन, मुख्य अभियन्ता हितेन्द्र सिंह हयांकी, कमलकान्त, ईला चन्द्र पन्त, अनुपम शर्मा, अनुपम सिंह, महाप्रबन्धक (मा०सं०) ए०के० जुयाल, उपमहाप्रबन्धक (वित्त) मनोज कुमार, अधीक्षण अभियन्ता डी०पी० सिंह, एल०एम० विष्ट, पंकज कुमार चौहान, मन्त राम, ललित कुमार, राजकुमार, सायमा कमाल एवं उपमुख्य लेखाधिकारी शालू जैन, उपमुख्य कार्मिक अधिकारी विवेकानन्द पोखरियाल, अधिशासी अभियन्ता मीनाक्षी भारती, जगबीर सिंह, सतेन्द्र रावत, सहायक अभियन्ता प्रेरणा शर्मा, अवर अभियन्ता वीणा लेखाकार बनीता पटवाल, सहायक लेखाकार शीबा अली, कार्यालय सहायक प्रथम गीता भट्ट तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *