उत्तराखंड राज्य में कोरोना की दहशत के बीच अन्य राज्यों में दहशत फैला रहे खतरनाक ब्लैक फंगस ने भी राज्य में दस्तक दी है। राजधानी देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती एक मरीज में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है। जबकि दो मरीज अस्पताल में इलाज के बाद छुट्टी लेकर जा चुके हैं। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल प्रसाद ने बताया यह बीमारी और भी रोगों के साथ देखी जाती रही है। यह कहना तो मुश्किल होगा कि राज्य में यह पहली बार देखी गई है। परंतु कुछ कोविड का इलाज करा चुके मरीजों में, जिन्होंने अस्पताल में रिपोर्ट किया है में ये देखी गई थी। अब एक नया मरीज मिला है, जिसकी जांच के बाद ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है। उसका इलाज किया जा रहा है। डॉक्टर का कहना है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, सिर्फ सतर्क रहना है। इसका इलाज संभव है। खासकर कोरोना, शुगर या अन्य गंभीर रेागों से पीड़ित मरीजों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।