Monday, April 29, 2024
Latest:
उत्तराखंड

सोशल मीडिया का बहाना बना उत्तराखण्ड में चुनावी अखाड़ा, बीजेपी ने आप के खिलाफ सोशल मीडिया में एडिट वीडियो अपलोड कर छवि धूमिल करने का लगाया आरोप, पुलिस में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग

उत्तराखंड में इन दिनों सोशल मीडिया में चलने वाली डिबेट के वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं और निशाने पर है सूबे की आम जनता। पहले आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता का वीडियो वायरल हुआ और अब बीजेपी के प्रवक्ता का वीडियो वायरल हो गया है। हालांकि आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता ने अपने बयान पर माफी भी मांग ली। लेकिन बीजेपी प्रवक्ता के वीडियो पर बीजेपी पुलिस की शरण में पहुंच गई है। बीजेपी के सोशल मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा ने देहरादून के एसएसपी को पत्र लिखकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

जिसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बीजेपी के प्रवक्ता के वीडियो को एडिट करके आम आदमी पार्टी के द्वारा अपने ऑफिशियल फेसबुक व सोशल मीडिया के अन्य माध्यमों से वायरल किया जा रहा है। जिससे भारतीय जनता पार्टी की छवि को धूमिल किया जा रहा है उनके अनुसार वीडियो में से नहीं शब्द को हटा दिया गया। जबकि मीडिया पैनलिस्ट प्रभाकर उनियाल ने कहा था कि जनता आप भी घमंडी नहीं है। लेकिन इसमें से नहीं शब्द को हटाया गया है बीजेपी ने बकायदा इसके ओरिजिनल वीडियो को भी पुलिस को मुहैया कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *