देहरादून: विधायक गणेश जोशी ने पेयजल सचिव नितेश झा से मुलाक़ात कर उत्तराखण्ड पेयजल निगम के वरिष्ठ अभियन्ता द्वारा एक व्ट्सऐप ग्रुप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरूद्ध अमर्यादित विडियो अपलोड किये जाने के सम्बन्ध में लिखित शिकायत की है। उन्होनें अपने पत्र में लिखा है कि उत्तराखण्ड पेयजल निगम के सरकारी व्ट्सऐप ग्रुप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरूद्ध अमर्यादित वीडियो अपलोड की गई है। प्रधानमंत्री द्वारा देश में विकास हेतु अथक प्रयास किया जा रहा है तथा जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर तक नल पहुॅचाने का महत्वकांक्षी कार्य किया जा रहा है। यह कृत्य वर्तमान में प्रभारी महाप्रबन्धक (जल जीवन मिशन) का कार्य देख रहे ईई द्वारा किया गया है। उन्होनें कहा कि जल जीवन मिशन का कार्य देख रहे वरिष्ठ अभियन्ता द्वारा ऐसी अमर्यादित विडियो सरकारी गु्रप मे अपलोड करने से मैं व्यक्तिगत रूप से आहत हूॅ। एक सरकारी सेवक का प्रधानमंत्री के विरूद्ध ऐसी अमर्यादित विडियो अपलोड करना कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन तथा दण्डनीय कृत्य है। विधायक जोशी ने पेयजल सचिव से ऐसे अधिकारी को तत्काल निलम्बित करते हुए इनका स्थानान्तरण दुर्गम कार्यालय में करने तथा इनके विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनिक कार्यवाही करने को कहा गया है।