Sunday, May 19, 2024
Latest:
उत्तराखंड

ऊर्जा विभाग में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव, मंत्री हरक सिंह रावत ने real time data acquisition system का किया लोकार्पण, परियोजना पूर्ण करने वाला उत्तराखण्ड बना देश में पहला राज्य

“आजादी का अमृत महोत्सव के अंर्तगत Real Time Data Acquisition System (RT-DAS) परियोजना का दिनांक 02 अक्टूबर, 2021 को देहरादून में प्रस्तावित लोकार्पण कार्यक्रम वितरण प्रणाली का बेहतर अनुभवण सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से करने हेतु विद्युत मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिसम्बर 2018 में एकीकृत विद्युत विकास योजना के अन्तर्गत पी०एफ०सी० के तत्वाधान में उत्तराखण्ड राज्य के 66 नगरों के 105 नं0 33/11 के०पी० उपसंस्थानों की विद्युत आपूर्ति की स्वचालित निगरानी हेतु Real Time Data Acquisition System (RT-DAS) परियोजना हेतु रू0 428 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई थी। इसके सापेक्ष उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लि० द्वारा प्रतियोगी निविदा के पश्चात् 4.09 करोड़ का कार्यादेश नवम्बर 2019 में निर्गत किया गया। स्वीकृत योजना में उत्तराखण्ड को विशेष श्रेणी राज्य होने के कारण व्यय की 5% धनराशि अनुदान के रूप में अनुमन्य है। उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लि० द्वारा परियोजना का कार्य कोविड-19 महामारी की दुश्वारियों के पश्चात् भी निर्धारित समय सीमा जून 2021 के सापेक्ष 01 माह पूर्व ही मई 2021 में पूर्ण कर लिया गया। उत्तराखण्ड राज्य देश में यह परियोजना पूर्ण करने वाला प्रथम राज्य है, जो कि एक प्रशंसनीय उपलब्धि हैं।

योजना के अन्तर्गत निम्नवत कार्य किये गये –

  • 106 नग 33/11 के०वी० उपस्थानों पर FRTU. MFT. CMR उपकरणों की स्थापना।
  • केन्द्रीय डाटा सेन्टर देहरादून में आईटी उपकरणों Servers, Routers, Switch etc. की स्थापना |
  • प्रणाली की देखरेख परिचालन एवं अनुश्रवण हेतु देहरादून में केन्द्रीय कंट्रोल सेन्टर की स्थापना।

*इस परियोजना से निम्न लाभ प्राप्त हो रहे हैं*

66 नगरों के 105 नं0 33/11 के०वी० उपस्थानों से निर्गत होने वाले 586 नं० 11 के०वी० पोषको पर नियोजित एवं अनियोजित विद्युत आपूर्ति व्यवधानों का सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से स्वचालित वर्गीकरण |

11 के०वी० पोषकों से सम्बन्धित तकनीकी संकेतकों यथा वोल्टेज करन्ट विद्युत भार पॉवर फैक्टर तथा इनर्जी इत्यादि का सटीक मापन एवं स्वचालित अनुश्रवण

• अनियोजित विद्युत आपूर्ति के डाटा का विश्लेषण कर व्यवधान कम करना।

11. कं०वी० पोषकों के परिचालन की संख्या की गणना कर नियमित अनुरक्षण सुनिश्चित करना।

11 के०वी० पोषकों के SAIFI / SAIDI मानकों का Real Time आधार पर National Power Portal पर स्वचालित रूप से एकीकरण।

RT-DAS प्रणाली से प्राप्त रिपोर्ट के नियमित अनुश्रवण के आधार पर विद्युत व्यवधान में कमी लाते हुये उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति प्रदान करने हेतु आवश्यक प्रयास किये जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *