Monday, April 29, 2024
Latest:
उत्तराखंड

अध्यक्ष के इस्तीफा देने के बाद अब UKSSSC को भंग करने की उठी मांग, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी का आरोप हर परीक्षा की है शिकायत, तो फिर आयोग को भंग करे सरकार !

देहरादून _ उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र में उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने साथी विधायकों के साथ उत्तराखंड अधिनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित VDO/VPDO परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए सीबीआई से जांच कराने की मांग उठाई। वहीं सरकार ने शिकायतों की गंभीरता को समझते हुए एसटीएफ को पूरे मामले का पर्दाफाश करने की जिम्मेदारी सौंपी। जिसके बाद से प्रदेशभर में हड़कंप मचा हुआ है। एसटीएफ ने एक के बाद एक 13 लोगों को इसमें गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही यह भी साफ हो गया कि वाकई में आयोग की परीक्षाओं में बड़े स्तर पर गड़बड़ी हुई है।वहीं अब UKSSSC के अध्यक्ष पद से एस राजू ने नैतिकता की बात करते हुए इस्तीफा दे दिया है। लेकिन उपनेता विपक्ष भुवन कापड़ी ने अब आयोग को पूरी तरह से भंग करने की मांग कर डाली है। भुवन कापड़ी का साफ कहना है कि भर्ती परीक्षा में एक के बाद एक व्यक्ति गिरफ्तार हो रहा है। साथ ही आयोग की हर आयोजित परीक्षा को लेकर शिकायते दर्ज है। आयोग की तरफ से अन्य राज्यो में ब्लैक लिस्टेड कंपनी को एग्जाम कराने का जिम्मा सौंपा गया है। अब आयोग के अध्यक्ष ने इस्तीफा देने से पहले कई सफेदपोश और माफिया के सक्रिय होने की बात स्वीकारी है। ऐसे में हमारी मांग है कि आयोग को भंग करके सरकार सभी परीक्षाओं की जांच कराए नही तो फिर प्रदेश के युवाओं को साथ लेकर न्याय यात्रा के माध्यम से न्याय मांगा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *