Saturday, May 18, 2024
Latest:
उत्तराखंड

UPCL में प्रबंधन के बाद अब फील्ड अफसरों का भी तानाशाही रवैया आया सामने, अधिषासी अभियंता ऋषिकेश पर कर्मचारी ने लगाए उत्पीड़न के आरोप

07/11/2022 को उत्तराखण्ड ऊर्जा कामगार संगठन की विद्युत वितरण मण्डल (नगरीय), देहरादून की ईकाई की एक बैठक मण्डल अध्यक्ष नगरीय एच0सी0 शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक मे उन तथ्यों तथा साक्ष्यों को सदस्यों के सम्मुख रखा व दिखाया गया जिनके द्वारा वर्तमान में ऋशिकेष के अधिषासी अभियंता शक्ति प्रसाद द्वारा नियम विरूद्ध तरीके से अधोहस्ताक्षरकर्ता के विरूद्ध प्रषासनात्मक कार्यवाहीं की गई। ये सभी तथ्य मा0 सूचना आयोग के सम्मुख अपील सं0 34841/2022 में उजागर हुये है। जिसमें अपने आदेष में मा0 सूचना आयुक्त द्वारा स्पश्ट उल्लेख किया है कि एच0सी0 शर्मा की डोईवाला खण्ड में तैनाती के दौरान शक्ति प्रसाद तत्कालीन अधिषासी अभियंता, डोईवाला द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना तथा औपाचारिकता पूर्ण किये बिना ही द्वेश के कारण उनकी सत्यनिश्ठा खराब की गई। जिस कारण उनकी पदोन्नती उत्तराखण्ड पॉवर कारपोरेषन द्वारा कार्यालय अधीक्षक द्वितीय में नहीं की गई। सूचना का अधिकार के अन्तर्गत सत्यनिश्ठा से सम्बन्धित जानकारी मांगे जाने पर मांगी गई सूचना से इतर सूचना उपलब्ध कराई गई तथा सूचना की एवज में शुल्क प्राप्त किया गया। यह समस्त तथ्य जानकारी में आने के उपरांत मा0 सूचना आयोग द्वारा वर्तमान अधिषासी अभियंता, डोईवाला वी0के0 सिंह को आदेषित किया गया कि या तो वे उन पत्रों को आयोग/अपीलार्थी के सम्मुख प्रस्तुत करें जिससे स्पश्ट हो सके की एच0सी0 षर्मा, कार्यालय सहायक द्वितीय की सत्यनिश्ठा खराब किये जाने से सम्बन्धित समस्त औपचारिकताएॅ एंव पत्र व्यवहार किया गया था और यदि नहीं किया गया था तो इस सम्बन्ध में मा0 आयोग के सम्मुख तथा अपीलार्थी को एक षपथ पत्र प्रेशित करें कि इस प्रकार को कोई पत्राचार नहीं किया गया है। जिस पर वर्तमान अधिषासी अभियंता, डोईवाला द्वारा अपने पत्रांक 2780 दिनांक 25/11/2022 के द्वारा इस सम्बन्ध में षपथ पत्र दिया गया है कि ‘‘ऐसी कोई पत्रावली/दस्तावेज संज्ञान में नहीं आया है जिससे ज्ञात हो कि श्री हरीष चन्द्र षर्मा, कार्यालय सहायक के वार्शिक गोपनीय आख्या में प्रतिकूल प्रविश्टि दर्ज करने संबंधी कोई पत्र हरीष चन्द्र शर्मा, कार्यालय सहायक को प्रेशित किया गया था’’। इस प्रकार तत्कालीन अधिषासी अभियंता, डोईवाला शक्ति प्रसाद द्वारा नियमविरूद्ध तरीके से दमनात्मक कार्यवाहीं करते हुये कार्मिक की गोपनीय आख्या में प्रतिकूल प्रविश्टि की गई। जिसके विरूद्ध कार्मिक हरीष चन्द्र शर्मा द्वारा मा0 सविर्स ट्रब्यूनल में शक्ति प्रसाद के विरूद्ध वाद दायर किया हुआ है। जिसमें भी तत्कालीन अधिषासी अभियंता, डोईवाला शक्ति प्रसाद द्वारा कोर्ट के सम्मुख यह लिखित में दिया गया है कि उनके द्वारा सम्बन्धित कार्मिक की गोपनीय आख्या खराब करने से पूर्व उनको इस सम्बन्ध में पत्राचार किया गया है। इस प्रकार शक्ति प्रसाद द्वारा मा0 न्यायालय में भी झूठ कहा गया है। जिस सम्बन्ध में हरीष चन्द्र शर्मा द्वारा सम्बन्धित अधिषासी अभियंता शक्ति प्रसाद के खिलाफ कोर्ट में गलत तथ्य रखे जाने के खिलाफ वाद दायर किया जा रहा है। बैठक में समस्त सदस्यों को यह अवगत कराया गया कि अधिकारियों द्वारा की जा रही इस प्रकार की मनमर्जी तथा तानषाही के खिलाफ संगठन पूरजोर तरीके से लड़ेगा तथा अन्याय किसी भी स्तर पर बर्दाष्त नहीं किया जायेगा चाहे इसके लिए न्यायायिक/आन्दोलनात्मक किसी भी प्रकार के तरीके का इस्तमाल करना पड़ें। बैठक में सर्वश्री अवतार सिंह बिश्ट, राजेष मोहन ध्यानी, धर्मपाल, रीतू रानी, सोनू षर्मा, मनोनीरज मिश्रा, विकास, मनोज, आदि मौजूद रहें।

(एच0सी0 षर्मा)

अध्यक्ष विद्युत वितरण मण्डल नगरीय,

देहरादून।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *