उत्तराखंड

आठ महीने बाद मिला हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी का पार्थिव शरीर

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से बड़ी ख़बर सामने आइ है। जहाँ गुलमर्ग से 08 जनवरी 2020 को ऑन डयूटी लापता हुए हवलदार राजेन्द्र सिंह नेगी का मिला शव। सेना को 8 महीने बाद बर्फ़ में दबा मिला हवलदार राजेन्द्र का पार्थिव शरीर। जिसकी पुष्टि नेगी के परिजनों ने की है। रविवार को परिजनों को सौंपा जाएगा जवान का पार्थिव शरीर। 11 वी गढ़वाल राइफल में तैनात थे राजेन्द्र सिंह नेगी। 21 मई को ही सेना मान चुकी थी बैटल कैसुलटी।

8 जनवरी 2020 को ऑन डयूटी लापता हुए 11वीं गढ़वाल राइफल के हवलदार राजेन्द्र सिंह नेगी (Rajendra Singh Negi) को भारतीय सेना (Indian Army) ने बैटल कैजुअल्‍टी मान लिया था। लेकिन उनकी पत्नी और बच्चे उम्मीद लगाए बैठे थे की शायद वो ज़िंदा हो या फिर जब तक उनका पार्थिव शरीर परिवार को नहीं मिल जाता वो शहीद नहीं मानेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *