उत्तराखंड

आरोपी नाबालिग सेकेंड डिविज़न से पास

देहरादून- नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने वाला नाबालिग हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में सेकेंड डिविज़न से हुआ पास। उत्तराखंड बोर्ड ने बीते रोज़ नतीजों की घोसणा की है। जिसमें बालिका निकेतन में रह रही दो बालिकाएं भी सेकेंड डिवीजन से पास हुई हैं। आपको बता दें कि बालिका निकेतन से गत दिनों फरार हुई नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोपी किशोर 10 वीं में सेकेंड डिवीजन से पास हुआ है। इसके साथ ही बाल निकेतन में रही दो बालिकाएं भी सेकेंड डिवीजन से पास हुई हैं। बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी ने सभी को बधाई दी है।


गौरतलब है कि बाल निकेतन केदारपुर से एक नाबालिग फरार हो गई थी। जिसके बाद पुलिस की तलाश में नाबालिग को रेल्वे स्टेशन से बरामद किया गया। जहाँ उसने खुद से दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया था। वहीं अब बोर्ड के नतीजों में दुष्कर्म का आरोपी नाबालिग 10वीं की परीक्षा में सेकेंड डिविज़न से पास हुआ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *