Saturday, May 4, 2024
Latest:
उत्तराखंड

केदारनाथ धाम में भक्ति का बना मजाक, कुत्ता लेकर पहुंचे व्यक्ति ने नंदी की मूर्ति को कुत्ते से कराया स्पर्श, लगाया तिलक, वीडियो वायरल होते ही एक्शन में बद्री केदार मन्दिर समिति

केदारनाथ। चारधाम यात्रा पर भक्तो की भारी भीड़ के बीच कुछ लोग ऐसे भी सामने आते है, जो आस्था के नाम पर सीधा सीधा खिलवाड़ करते नजर आते है। ऐसा ही कुछ महादेव की भूमि केदारनाथ धाम में भी सामने आया, जहां एक भक्त अपने कुत्ते को गोद में लेकर केदारनाथ धाम पहुंचा। इतने तक भी सब कुछ ठीक था, लेकिन इस व्यक्ति ने ऐसा काम कर दिया की हर और इसकी आलोचना हो रही है। कुत्ते को गोद में लेकर आने वाले व्यक्ति ने बाबा केदार के दर पर विराजमान नंदी जी की प्रतिमा को कुत्ते के पंजे से स्पर्श कराया। जिसका वीडियो वायरल होने के साथ ही यह व्यक्ति सबके निशाने पर है। श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वीडियो में यह व्यक्ति मुख्य मंदिर के सामने स्थित नंदी की प्रतिमा को कुत्ते के पंजों से टच कराता दिख रहा है। यह शख्स केदारनाथ मंदिर के मुख्य द्वार पर कुत्ते के साथ खड़ा है। यही नहीं वीडियो में यह शख्स मुख्य मंदिर के बाहर स्थित नंदी की प्रतिमा को कुत्ते के पंजों से स्पर्श कराता दिख रहा है। वीडियो में पुजारी भी कुत्ते को तिलक लगाते नजर आ रहे हैं।बद्री केदार मंदिर समिति की ओर से जारी बयान के मुताबिक उक्त व्यक्ति का कृत्य बेहद अपमानजनक है। कुत्ते को नंदी की प्रतिमा से टच कराने के कृत्य से करोडों श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंची है। मंदिर समिति ने मंदिर परिसर में मौजूद तमाम पुजारियों और लोगों की लापरवाही पर चिंता जताते हुए कहा है कि किसी ने भी उस व्यक्ति को रोकने की कोशिश क्यों नहीं की। समिति ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। संबधित पुजारियों, अधिकारियों को ऐसी गलती न दोहराने की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *